टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की भिड़ंत - 15 तीर्थयात्रियों की हुई मौत
कोलायत दर्शन कर जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन Matoda के पास ट्रेलर से जा टकराया; Phalodi पुलिस जांच में लगी
नई दिल्ली। राजस्थान के फलोदी (Phalodi) के पास रविवार शाम एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से जा टकराया। हादसे में 15 तीर्थयात्रियों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। वाहन जोधपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा था जो कोलायत मंदिर से लौट रहे थे।
बताया जाता है कि रविवार शाम को राजस्थान के फलोदी के Matoda गांव (Bharatmala Highway) के पास टेंपो ट्रैवलर जिस में कोलायत (Bikaner) से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु सवार थे, अचानक एक स्थिर ट्रेलर ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर क्षत-विक्षत हो गया और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक तौर पर घटना में कुल 15 लोगों की मौत हुई और कुछ घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
फलोदी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक और घायल ज्यादातर जोधपुर के Sursagar/Soorsagar क्षेत्र से हैं और वे कोलायत के कपिल मुनि आश्रम/मंदिर से लौट रहे थे। स्थानीय प्रशासन व बचाव दलों ने आपातकालीन बचाव-कार्रवाई कर घायलों को निकलवाकर अस्पताल भेजा। कई स्थानीयों और पुलिस टीमों ने वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए तकनीकी मदद (कटटर आदि) का इस्तेमाल किया।
फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया Kundan Kanwaria (Superintendent of Police, Phalodi) ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार तेज़ रफ्तार या ओवरटेक के दौरान अनियंत्रत होने से यह टक्कर हुई लगती है। मामले की पूरी जांच और शवों की पहचान चल रही है। Jodhpur Police Commissioner ने भी मीडिया से बातचीत में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिये राहत-पैकेज/मुआवज़े की घोषणा करने की प्रवृत्ति जताई है और अस्पतालों में बेहतर इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए गए। सड़क पर ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित रहा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव व बचाव कार्य चलते रहे।