गृहमंत्री के दौरे की वजह से नहीं मिली परमिशन- तेजस्वी की रैली रद्द
हमेशा बेटे एवं सेवक की तरह ही बना रहूंगा, मुझे नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है।
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की वजह से जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दिए जाने के कारण राजद नेता तेजस्वी की रैली को रद्द कर दिया गया है।
शनिवार को बिहार के खगड़िया में होने वाली राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी यादव की रैली रद्द करने का ऐलान किया गया है। इसे तानाशाही करार देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिला प्रशासन ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की वजह से उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज खगड़िया, मुंगेर और बिहार शरीफ में आम सभी करने के लिए पहुंच रहे हैं।
उधर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगाए गए तेजस्वी के पोस्टर में उन्हें बिहार का नायक बताया गया है, इस पर पप्पू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा है कि मैं बिहार का बेटा हूं।
एक सेवक हूं और हमेशा बेटे एवं सेवक की तरह ही बना रहूंगा, मुझे नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है।