विधायक सेतिया के वायरल विडियो पर तहसीलदार सस्पेंड

तहसीलदार को निलंबित करने के बाद राजस्व विभाग के पंचकुला प्रदेश मुख्यालय पर तैनाती दी गई है।;

Update: 2025-07-01 14:46 GMT

सिरसा,  हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने तहसीलदार भुवनेश कुमार मेहता के कथित रिश्वत लेने की चर्चा का एक वीडियो वायरल करने पर संज्ञान लेते हुए मुख्यम़ंत्री नायब सैनी ने मेहता को निलंबित कर दिया है।

तहसीलदार को निलंबित करने के बाद राजस्व विभाग के पंचकुला प्रदेश मुख्यालय पर तैनाती दी गई है।

गौरतलब है कि सिरसा के कांग्रेस विधायक सेतिया पिछले कई रोज से विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व आमजन के कार्यों में विलंब को लेकर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आकर अधिकारियों की पोल खोल रहे हैं।

श्री सेतिया ने इसी कडी में तहसीलदार मेहता के अपने कार्यालय में मातहत कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार को लेकर किये जा रहे वार्तालाप को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए तहसीलदार को चेतावनी दी थी कि यह एक ट्रेलर है बाकी फिल्म बाद में दिखाएंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तहसीलदार कार्यालय में नहीं बैठे थे।

श्री सेतिया के इस पोस्ट पर ज्यों ही मुख्यमंत्री नायब सैनी की नजर पडी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार देर शाम तहसीलदार को निलंबित कर दिया।

हरियाणा सरकार की ओर से सिरसा के तहसीलदार कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद श्री सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा है कि जो लोग सिरसा की धार्मिक नगरी में लोगों का खून चूसने के लिए बैठे हैं, यह निलंबन उन लोगों के लिए एक उदाहरण है।

श्री सेतिया ने कहा कि गोकुल सेतिया ने कहा कि इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने से दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने उन्हें चुना है तो वह हर हाल में सिरसा की जनता के लिए काम करते रहेंगे।

सं.संजय

Tags:    

Similar News