TET को लेकर टीचरों में उबाल- कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर किया धमाल

प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।

Update: 2025-09-11 10:21 GMT

बिजनौर। सरकारी स्कूलों में शिक्षक का कार्य कर रहे लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया और पहले से नौकरी कर रहे लोगों की टीईटी अनिवार्यता पर गहरा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले इकट्ठा हुए सैकड़ो शिक्षक प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे।


प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा है कि सालों से शिक्षा विभाग में तैनात होकर शिक्षक का कार्य कर रहे व्यक्तियों को दोबारा से टीईटी के नाम पर परीक्षा में बैठाना उनके आत्म सम्मान का प्रश्न है।

इस दौरान प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा गया, जिसमें 23 अगस्त 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से स्थाई छूट दिए जाने, एनसीटीई और शिक्षा अधिकार अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर सेवारत शिक्षकों पर दोबारा से परीक्षा नहीं कराने की मांग उठाई गई है।

जिला मंत्री राहुल राठी ने वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि सरकार इस बाबत जल्द अध्यादेश लेकर नहीं आती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News