क्लास में टीचर ने कलमा पढ़वाया- भड़के पेरेंट्स की शिकायत पर बर्खास्त

प्रिंसिपल ने इस घटना को लेकर अभिभावकों से माफी भी मांगी है।;

Update: 2025-05-18 07:56 GMT

पानीपत। क्लास के अंदर बच्चों को कलमा पढ़वाने वाली टीचर को गुस्साए पेरेंट्स की शिकायत पर बर्खास्त कर दिया गया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब घर जाकर बच्चों ने क्लास में पढ़े गए कलमे को गुनगुनाया।

पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आठवीं क्लास के बच्चों को कलमा पढ़वाने के मामले में आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि वर्ष 2002 से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 2 दिन पहले सवेरे की प्रार्थना सभा के बाद आरंभ हुई कक्षाओं में कक्षा 8 की संस्कृत टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया। लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचे बच्चों ने जब इधर-उधर घूमते समय कलमा गुनगुनाना शुरू कर दिया तो कानों में पढ़ते ही चौकन्ना हुए अभिभावकों ने बच्चों से कलमे की बाबत जानकारी ली।

पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है, इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपस में बातचीत की, जब सभी बच्चों के बारे में कलमा पढ़ने का पता चला तो इकट्ठा हुए अभिभावक स्कूल पहुंचे और वहां पर हंगामा करने लगे।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, काफी देर तक स्कूल प्रबंधन अभिभावकों एवं टीचर के बीच बातचीत चलती रही। अभिभावकों ने साफतौर कहा कि स्कूल में ऐसी चीज़ सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने जब महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी तो प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी डिमांड पर टीचर को सेवा मुक्त कर दिया।

प्रिंसिपल ने इस घटना को लेकर अभिभावकों से माफी भी मांगी है।Full View

Tags:    

Similar News