सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या- परिजनों में कोहराम

अभी तक खुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चला सका है।;

Update: 2025-08-08 14:47 GMT

गया, बिहार के गया शहर में एक सब इंस्पेक्टर(एसआई) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूत्रों के अनुसार गयाजी के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल में तैनात एसआई अनुज कश्यप ने मोहन नगर मोहल्ला में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक पुलिस अधिकारी शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। अनुज कश्यप बिहार के सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी लेकिन गया में वह अकेले ही रहते थे। 2019 बैच में उनकी बहाली हुई थी और 2022 में उन्हें गया एसएसपी कार्यालय में मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया था।

इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक खुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चला सका है।

घटना के दिन मृत सब इंस्पेक्टर को उनके दोस्तों ने लगातार फोन किया लेकिन फोन पर जवाब नहीं आया। इसके बाद लोग वहां पहुंचे और सीढ़ी पर चढ़ कर कमरे में झांका तो देखा कि फंदे से शव लटक रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।

सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News