जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों का बवाल- आधा दर्जन स्टूडेंट..

आधा दर्जन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई है।;

Update: 2025-04-26 11:34 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया। मामूली सी बात को लेकर एक स्टूडेंट के साथ मारपीट कर दी गई। इसके बाद हॉस्टल में घुसकर बिहार एवं पश्चिमी यूपी के स्टूडेंट पर अटैक किया गया। इसके बाद हुए बड़े बवाल में घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन स्टूडेंट्स को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार की देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में तकरीबन आधा दर्जन स्टूडेंट घायल हो गए हैं।

गेट नंबर 7 के पास हुए इस झगड़े की शुरुआत एक मामूली बहस से हुई, जिसमें मेवात के एक स्टूडेंट के साथ बिहार के छात्रों द्वारा मारपीट कर दी गई। इसके बाद इकट्ठा हुए मेवात के छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर बिहार एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को अपना निशाना बनाते हुए उनके ऊपर हमला किया।

शुक्रवार की नमाज के बाद एक बार फिर से भड़क उठे इस मामले के अंतर्गत दोनों गुटों के बीच दोबारा से जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान हुई मारपीट में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई है।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।।Full View

Tags:    

Similar News