छात्रा ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से किया आत्महत्या का प्रयास

छात्रा ने गोली अपने कंधे के नीचे मारी जो आर पार हो गई ।

Update: 2025-09-02 15:54 GMT

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर मोहल्ले में आज दोपहर एक छात्रा ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार लिया।

गोली की आवाज सुनते ही घरवाले भागकर छात्रा के कमरे में पहुंचे ,और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में छात्रा को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करा दिया जहां छात्रा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

छात्रा ने गोली अपने कंधे के नीचे मारी जो आर पार हो गई । बताया जा रहा है कि जब छात्रा ने अपने पिता की पिस्टल उठाई उसके हांथ कांप रहे थे। लेकिन छात्रा ने पिस्टल से बाएं कंधे के नीचे गोली मार ली। गोली आर पार हो गई। घर वालो ने गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे तो बेटी जमीन पर तड़प रही थी। घटना के दौरान घर वाले घबरा गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल लेकर भागे।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा त्यौंथर बाबूपुर के रहने वाले धर्मराज सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। वह प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर मोहल्ले में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद नैनी के राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लव अफेयर का मामला है। जिसको लेकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News