लगे भूकंप के तेज झटके- दहशत में लोग सड़कों पर उमड़े- रिक्टर स्केल पर..

भूकंप से एक दो मंजिला दुकान और पहले से क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गई है।

Update: 2025-10-28 05:06 GMT

नई दिल्ली। पश्चिमी तुर्की में भूकंप के जोरदार झटके महसूस होते ही पब्लिक में इस कदर दहशत पसर गई कि वह सड़कों पर उमड़ पड़े। भूकंप से एक दो मंजिला दुकान और पहले से क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गई है।

तुरकिये के पश्चिमी हिस्से में सोमवार की देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।

आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बालीकेसिर प्रांत के सिंदिर्गी कस्बे में था, इसके झटके कई प्रांत में महसूस किए गए हैं। झटकों के बाद कई आफ्टर शाॅक भी महसूस किए गए हैं।

भूकंप के झटकों की चपेट में आकर तीन क्षतिग्रस्त इमारतों के अलावा एक दो मंजिला दुकान भरभराकर ढह गई है।

अधिकारियों के मुताबिक भूकंप आने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

गृह मंत्री की ओर से बताया गया है कि भूकंप के झटकों की चपेट में आकर जो इमारतें ढहीं है, वह पहले से ही खाली थी।

इस घटना में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि उन्होंने अपनी रात सड़क पर ही गुजारी है।Full View

Tags:    

Similar News