नीलकंठ पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर- अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस प्रशासन ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग से यातायात बंद रखा।।

Update: 2025-08-04 12:40 GMT

ऋषिकेश। देवभूमि के लक्ष्मण झूला- नीलकंठ महादेव मोटर मार्ग पर हुए हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिर गया। तेज बारिश के दौरान हुए इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत इस बात की रही है कि कार में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित रहे हैं।

सोमवार को थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया है कि उत्तराखंड के ऋषिकेश तथा शिवालिक व नीलकंठ पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नीलकंठ लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिसके चलते घटटूघाड के पास सवेरे के समय ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला- नीलकंठ मोटर मार्ग से होते हुए पैसेंजर लेकर गुजर रही कार के ऊपर अचानक से नीलकंठ पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर आ गिरा।

तेज बारिश के चलते हुए इस हादसे में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इस दौरान दो-तीन अन्य कारों पर भी पत्थर गिरे हैं।

गनीमत इस बात की रही है कि पत्थर गिरने के हादसों में सभी यात्री सुरक्षित रहे हैं, लेकिन उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग से यातायात बंद रखा।।

पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिये है।Full View

Tags:    

Similar News