मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरा पत्थर-पैदल जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत

श्रद्धालुओं की जिंदगी पर अचानक से मौत ने अपना झपट्टा मार दिया।;

Update: 2025-08-16 12:33 GMT

शिमला। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना के लिए मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया। जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शनिवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी मनाने के लिए किन्नौर के जूलाकंडा कृष्ण मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं की जिंदगी पर अचानक से मौत ने अपना झपट्टा मार दिया।


राजधानी दिल्ली के राम बिहार की गली नंबर 4 के रहने वाले 27 वर्षीय प्रशील बागमारे और दिल्ली के ही नवाबगढ़ में अर्जुन बेस बी ब्लॉक की रहने वाली 25 वर्षीय रश्मि के ऊपर अचानक से पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरा, जिससे पैदल जा रहे दोनों महिला पुरुष की मौके पर मौत हो गई।

यह बड़ा हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए अन्य लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर निकालने की व्यवस्था बनाई।

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News