STF के हाथों 4 लाख के इनामी गैंगस्टर छोटू धनबादिया का खात्मा

एसटीएफ की गोलियों का निशाना बना आशीष रंजन मध्य प्रदेश के रास्ते से होते हुए शंकरगढ़ पहुंचा था।

Update: 2025-08-07 06:56 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हाथों झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन का खात्मा हो गया है।₹400000 के इनामी कुख्यात गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए एनकाउंटर में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ढेर कर दिया है।

बृहस्पतिवार को एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रयागराज जेपी राय ने बताया है कि एसटीएफ की गोलियों का निशाना बना आशीष रंजन मध्य प्रदेश के रास्ते से होते हुए शंकरगढ़ पहुंचा था। इस दौरान सर्विलांस के माध्यम से कुख्यात गैंगस्टर की लोकेशन ट्रेस हो गई, जिसके चलते एसटीएफ की टीम ने शंकरगढ़ के शिवराज चौराहे पर उसकी घेराबंदी कर ली। बाइक पर सवार आशीष रंजन जब आता हुआ दिखाई दिया तो घेराबंदी करने वाली एसटीएफ ने उसे रोकने की कोशिश की।


उन्होंने बताया है कि बदमाश पुलिस को देखकर अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। एसटीएफ ने जब उसका पीछा किया तो उसने एक-47 से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। एसटीएफ की टीम ने जब जवाबी कार्यवाही की तो गोली लगने से आशीष रंजन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

एसटीएफ की टीम छोटू धनबादिया को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसटीएफ के मुताबिक 10 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान मोस्ट वांटेड अपराधी ने पुलिस को ललकारते हुए कहा कि भाग जाओ, मैं पहले भी कई मर्डर कर चुका हूं, तुमको भी एक-47 से उड़ा दूंगा। लेकिन पुलिस ने धैर्य नहीं खोया और जवाबी कार्यवाही में उसे ढेर कर दिया।Full View

Similar News