ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बनी शोला- 6 से ज्यादा दुकान जली
दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।;
हमीरपुर। ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी ने शोला बनकर चौतरफा कोहराम मचा दिया। देखते ही देखते मेन मार्केट की आधा दर्जन से अधिक दुकान आग की चपेट में आ गई। आग बुझाने के लिए आ रही गाड़ी भी रास्ते में खराब हो गई। बाद में धक्का देकर मौके तक लाई गई गाड़ी के माध्यम से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र के जलालपुर तिराहे पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने सुलगते हुए आग का रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते में मार्केट की आधा दर्जन से अधिक दुकान आग की चपेट में आ गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने आग का रूप धारण करते हुए दो होटलों तथा फलों की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालात उस समय और अधिक भयानक हो गए जब होटल में रखें आधा दर्जन गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए जिस इलाके में दहशत फैल गई।
अफरा तफरी के बीच शुरू किए गए आग बुझाने के प्रयास पूरी तरह से विफल रहे। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन रास्ते में ही खराब हुई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को स्थानीय लोगों द्वारा तकरीबन 1 किलोमीटर तक धक्का देकर मौके तक लाया गया।
दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर देरी से आने पर स्थानीय कारोबारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था।