सपा कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश कर पीएम का जन्मदिन बेरोजगार दिवस..
10 साल गुजर जाने के बाद भी उन नौकरियों का दूर तक भी कोई पता नहीं है ।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए विधायक निवास के बाहर बूट पॉलिश की और नो मोर बीजेपी का नारा बुलंद किया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित विधायक निवास के बाहर बूट पॉलिश की और बेरोजगारी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नो मोर बीजेपी का नारा भी बुलंद किया।
समाजवादी पार्टी के सदस्य जयसिंह यादव ने भाजपा को जुमले वाली पार्टी बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी तो हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया गया था। लेकिन 10 साल गुजर जाने के बाद भी उन नौकरियों का दूर तक भी कोई पता नहीं है ।
उन्होंने कहा कि जब युवा नौकरी के बारे में सरकार से सवाल करते हैं तो उनसे पकोड़े तलने को कहा जाता है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश का युवा मायूस है।