सपा सांसद को अब आते जाते करना होगा राणा सांगा चौक पार

राणा सांगा का दीदार कराने और उन्हें याद रखने का इंतजाम कर दिया गया है।

Update: 2025-09-11 09:38 GMT

आगरा। संसद के भीतर राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद को अब दिनभर आते जाते राणा सांगा को याद करते हुए उनके नाम पर स्थापित चौक को पार करना होगा। इतना ही नहीं जल्द ही सपा सांसद के आवास के नजदीक राणा सांगा की प्रतिमा भी लगेगी।

नगर निगम की बैठक में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को राणा सांगा का दीदार कराने और उन्हें याद रखने का इंतजाम कर दिया गया है।

क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान की डिमांड पर सपा सांसद के घर के पास स्थित स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में पास कर दिया गया है। आगरा के एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम अब राणा सांगा के नाम पर होगा।

नगर निगम की बैठक में राणा सांगा चौक नाम का प्रस्ताव पास कराने वाले क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इसी तिराहे के पास स्थित है। तिराहे का नाम राणा सांगा के नाम पर इसलिए रखा गया है कि समाजवादी पार्टी के सांसद जब भी यहां से गुजरे तो उन्हें राणा सांगा की याद आ जाए और वह उनके इतिहास को पढ़े।

उन्होंने बताया है कि जल्द ही तिराहे पर राणा सांगा की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी और इसका प्रस्ताव भी क्षेत्रीय विधायक ने सरकार को भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News