बुलडोजर व भीड़ से बुरी तरह डरी सपा सांसद- बोली इकरा हसन

देश का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है 15 साल पहले जो हिंदुस्तान हुआ करता था, अब वह नहीं रहा है।

Update: 2025-11-01 11:48 GMT

मुरादाबाद। बुलडोजर और भीड से बुरी तरह डरी समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा है कि अब 15 साल पहले वाला हिंदुस्तान नहीं रहा है। माइनॉरिटी के लोग अब डर-डर कर जी रहे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कैराना लोकसभा सीट की सांसद इकरा हसन ने कहा है कि देश का माहौल अब पूरी तरह से बदल चुका है 15 साल पहले जो हिंदुस्तान हुआ करता था, अब वह नहीं रहा है।

बिलारी पहुंची इकरा हसन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि देश में इस समय लोगों के बीच नफरत तेजी के साथ बढ़ी है, जिसके चलते आज पड़ोसी अपने पड़ोसी से नफरत कर रहा है।

उन्होंने इस माहौल को सरकार की देन बताते हुए कहा है कि यह सरकार की पॉलिसी का असर है, जिसने हमें पीछे धकेल दिया है, हमें वक्त लगेगा लेकिन हम इसे सही करेंगे। क्योंकि उम्मीद के ऊपर दुनिया कायम है और हमें लगता है कि आने वाला समय अच्छा ही होगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि देश में सभी लोगों को हिम्मत, हौसले और गरिमा के साथ जीने का मौका दिया जाए।Full View

Similar News