धरने पर जा रहे सपा सांसद हाउस अरेस्ट-सांसद ने बताया मजाक

सपा सांसद ने पुलिस कमिश्नर और डीआईजी को फोन मिलाते हुए कहा है कि मेरे हाथ पैर तुड़वाकर मुझे घर बैठा दो।

Update: 2025-07-09 09:46 GMT

आगरा समाजवादी पार्टी की ओर से एटा में आयोजित किए गए धरने पर जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद को हाउस अरेस्ट कर उनके घर के भीतर ही देर लिया गया है सपा सांसद ने पुलिस कमिश्नर और डीआईजी को फोन मिलाते हुए कहा है कि मेरे हाथ पैर तुड़वाकर मुझे घर बैठा दो।

बुधवार को आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की घेराबंदी करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

नजर बंदी की यह कार्रवाई एटा जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरने के सिलसिले में की गई है, सपा सांसद पार्टी के प्रस्तावित धरने पर जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने संसद के आवास को घेर लिया और उन्हें एटा जाने से रोक दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हाउस अरेस्टिंग का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की।

इस बीच सपा सांसद ने पुलिस कमिश्नर और डीआईजी को फोन मिलाते हुए डिमांड उठाई कि मेरे हाथ पैर तुड़वाकर मुझे घर पर बैठा दो, जिससे मैं घर से निकल नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा है कि आखिर मेरे साथ ही हर बार मजाक क्यों होता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डीआईजी के कहने पर ही मुझे एटा जाने से रोका गया है।Full View

Similar News