सपा नेता की हूटर लगी गाड़ी सीज- IG ने खुद रूकवाई थी गाड़ी

इस दौरान कई अन्य गाड़ियों की भी काली फिल्म उतरवायी गई।

Update: 2025-10-02 08:08 GMT

गोंडा। हनक दिखाते हुए हूटर बजाती जा रही समाजवादी पार्टी के नेता की गाड़ी को आईजी ने रुकवा लिया। गाड़ी के भीतर हूटर लगा होने की वजह से उसे सीज कर दिया गया है। इस दौरान कई अन्य गाड़ियों की भी काली फिल्म उतरवायी गई।


गोंडा जनपद में देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की खबर लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आईजी ने चेकिंग अभियान चलाते हुए हूटर बजाती हुई जा रही समाजवादी पार्टी के नेता अंसार अहमद की गाड़ी को रुकवाया। जांच किए जाने पर गाड़ी के भीतर हूटर लगा हुआ मिला, जिसके चलते सपा नेता की गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

यह घटना उस समय हुई जब आईजी अमित पाठक पुलिस कर्मियों के साथ लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी दौरान समाजवादी पार्टी का झंडा लगी काले रंग की स्कॉर्पियो सड़क पर हूटर बन जाती हुई फर्राटा भरती नजर आई।

आईजी ने तत्काल हूटर बजाती जा रही गाड़ी को रुकवाया, जांच में पता चला कि यह हूटर समाजवादी पार्टी के नेता अंसार अहमद ने पब्लिक पर रौब झाड़ने के लिए अपनी गाड़ी में लगवाया था। आईजी ने मौके पर मौजूद शहर कोतवाल को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।


आईजी की हिदायत के बाद सपा नेता की गाड़ी को सीज कर उसका चालान कर दिया गया, चेकिंग के दौरान दो अन्य गाड़ियां भी ऐसी मिली जिनके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। आईजी अमित पाठक ने इन गाड़ियों को भी रुकवा कर उनके ड्राइवर से काली फिल्म लगाकर चलने का कारण पूछा।

संतोष जनक जवाब नहीं देने पर गाड़ियों की फिल्म उतरवायी गई और उनका चालान किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ गाड़ियों में हॉकी और स्टिक भी रखी हुई मिली है। आईजी ने इस तरह की चीज दोबारा से गाड़ी में नहीं मिलने की हिदायत दी।

Tags:    

Similar News