स्कूल मर्जर पर सपा का हंगामा- बापू भवन चौराहे के पास नारेबाजी

उन्होंने मांग उठाई है कि सरकार स्कूलों के मर्जर के आदेश को तुरंत वापस ले।;

Update: 2025-08-14 08:15 GMT

लखनऊ। स्कूल मर्जर के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए जोरदार विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और फैसले को वापस लेने की डिमांड उठाई।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूलों के मर्जर के फैसले के खिलाफ राजधानी लखनऊ के बापू भवन चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया है।

नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार का स्कूलों के मर्जर का फैसला ग्रामीण और कमजोर वर्ग के बच्चों की पढ़ाई पर एक बड़ा असर डालेगा। उन्होंने मांग उठाई है कि सरकार स्कूलों के मर्जर के आदेश को तुरंत वापस ले।

प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों के मर्जर का फैसला बच्चों के शिक्षा के अधिकार और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।Full View

Tags:    

Similar News