दामाद आया था ससुराल प्रेमनगर- सड़क दुर्घटना में हुई मौत
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। तेज रफ्तार बाइक से टकराने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक सड़क पार कर रहा था, तभी रफ्तार से आ रहे बाईक सवार ने युवक को जोरदार ठोकर मारी थी। यह ठोकर जानलेवा साबित हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम बीवन दास है, जो लखनपुर का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह मेहमानी के सिलसिले में अपने ससुराल प्रेमनगर आया हुआ था। दुर्घटना उस समय हुई जब वह सड़क पार कर रहा था। तभी एक अनियंत्रित गति से आ रही बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया, "हादसे की सूचना मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई की। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना में शामिल बाइक और सवार की पहचान का पता लगाया जा रहा है।"
पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके बाइक सवार की तलाश जारी है।