सोहेल का कमीनापन-बच्चे पर छोड़ा पालतू कुत्ता- काटते देख जोर से हंसा

उस वक्त वह वहां पर खड़ी ऑटो रिक्शा में खेल रहा था।

Update: 2025-07-21 05:20 GMT

मुंबई। मोहम्मद सोहेल खान ने अपने भीतर के शैतान को जागृत करते हुए बच्चे पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। ऑटो रिक्शा में खेल रहे बच्चे पर अटैक करने वाले कुत्ते ने उसे कई जगह से काट लिया। इस दौरान पूरी तरह से कमीनेपन पर उतरा सोहेल हंसता रहा।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई कमीनेपन की वारदात के अंतर्गत मोहम्मद सोहेल खान नामक व्यक्ति ने नाबालिक बच्चे पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया।

मोहम्मद सोहेल खान ने जिस समय अपने भीतर के शैतान को जागृत करते हुए जानबूझकर अपने पालतू कुत्ते को नाबालिग बच्चे पर छोड़ा था, उस वक्त वह वहां पर खड़ी ऑटो रिक्शा में खेल रहा था।

कुत्ते ने ऑटो रिक्शा में खेल रहे बच्चे पर हमला करते हुए उसकी ठोड़ी और हाथों पर काट लिया, जिससे बालक को गंभीर चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि 17 जुलाई की रात तकरीबन 10:00 बजे मोहम्मद सोहेल खान द्वारा जानबूझकर अंजाम दी गई कुत्ता छोड़ने की इस घटना में जब पालतू कुत्ता बच्चे पर अटैक कर रहा था तो सोहेल खान बच्चों को रोते देखकर हंस रहा था। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी मोहम्मद सोहेल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Similar News