मिनी ट्रक के नदी में तेज बहाव बहने से इतने लोग लापता

इसके लिये पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।;

Update: 2025-08-01 13:46 GMT

धौलपुर, राजस्थान में धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पार्वती नदी के उफान के कारण रानौली रपट पार करने के दौरान एक मिनी ट्रक के तेज बहाव में बहने से दो लोग बह गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वती नदी पर पानी रपट से ऊपर बह रहा है। लिहाजा प्रशासन ने उक्त रपट पर आवागमन रोक दिया है। इसके लिये पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आ रहे एक मिनी ट्रक के चालक ने पुलिस दल की नजरों से बचते हुए रपट पार करने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण मिनी ट्रक बह गया।

पुलिस ने बताया कि इससे चालक और खलासी ट्रक सहित पानी में डूब गये जबकि ट्रक में सवार एक मजदूर मुकेश को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया। मजदूर के साथ ट्रक में बैठा ठेकेदार रवि किसी तरह पानी के बीच बने एक टापू पर पहुंच गया।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने तुरंत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुला लिया, जो चालक और खलासी की तलाश में जुटे हैं। टापू पर फंसे रवि को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना के शिकार सभी आगरा के निवासी बताये गये हैं।

Tags:    

Similar News