कार हादसे में इतने लोगों की हुई मौत- एक गंभीर रुप से घायल

रायबरेली में दो लोगों की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई है।

Update: 2025-09-17 14:19 GMT

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मिरगढ़वा चौराहे के निकट बीती देर रात प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही एक नीले रंग की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस द्वारा सीएचसी कालाकांकर भेजा गया। उपचार के दौरान मधु प्रकाश सोनकर (30) की मौत हो गयी। हादसे में घायल अन्य तीन को रायबरेली भेजा गया।

रायबरेली में दो लोगों की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई है। इस प्रकार दुर्घटना में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। घटना में प्रयुक्त कार व चालक को हिरासत मे लिया गया है। मृतकों में अरुण कुमार यादव और छन्ने सरोज शामिल हैं। शिल्पी (19) को रायबरेली से लखनऊ रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News