इतने सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के मामले में हुए गिरफ्तार
केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा स्थित बीईओ कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक शामिल हैं।;
भुवनेश्वर, ओड़िशा सतर्कता निदेशालय ने तीन अलग-अलग अभियानों में चार सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार आरोपियों में परलाखेमुंडी में स्थित सीडीएमओ कार्यालय के दो कर्मी, रायगड़ में स्थित मुनिगुडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक स्वास्थ्य कर्मी और केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा स्थित बीईओ कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक शामिल हैं।
सीडीएमओ कार्यालय में बुधवार को चलाए गए अभियान में सतर्कता दल ने लिपिक जगदीश पटनायक और चपरासी निरंजन नायक को गिरफ्तार किया और बाद में जगदीश के कार्यालय के दराज से 519700 रुपए नकद और उसके परलाखेमुंडी स्थित आवास से लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किया। जगदीश से प्राप्त नकद के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।