मां दुर्गा को लेकर टिप्पणी करने वाली सिंगर के साथ उसका पति भी गिरफ्तार
इस दौरान पति-पत्नी को कब्जा की गई सरकारी जमीन से भी हाथ धोना पड़ा है।
मिर्जापुर। नवरात्र महोत्सव के दिनों में मां भगवती को अपने श्री मुख से गालियां बकने वाली सिंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सिंगर के साथ-साथ उसका पति भी पकड़ा गया है। इस दौरान पति-पत्नी को कब्जा की गई सरकारी जमीन से भी हाथ धोना पड़ा है।
मिर्जापुर पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मिर्जापुर जनपद के गढ़वा गांव की रहने वाली बिरहा सिंगर सरोज सरगम को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि अरेस्ट की गई बिरहा सिंगर सरोज सरगम ने यूट्यूब पर मां दुर्गा और भगवान शिव जैसे देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक गाने और वीडियो पोस्ट किये, जिनमें सिंगर ने गालियां बकने के साथ अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आए दरोगा संतोष कुमार ने 19 सितंबर को बिरहा सिंगर सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हिंदू धर्म से जुड़ा मामला होने की वजह से जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांव में पहुंचकर सिंगर की जमीन की पैमाइश की। इस दौरान पता चला कि सरोज सरगम और उसके पति राम मिलन बिंद ने वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।
भगवान का अपमान करने वाली सिंगर को अब उस जमीन से भी हाथ धोना पड़ा है, प्रशासन कब्ज की गई जमीन को मुक्त करा दिया है।