अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु का राजधानी में यादगार वेलकम- जश्न का माहौल

Update: 2025-08-25 05:26 GMT

लखनऊ। अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद पहली मर्तबा अपने गृह जनपद पहुंचे शुभांशु शुक्ला के स्वागत में राजधानी वासियों ने पलक पांवड़े बिछा दिए हैं। एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने उनका जोरदार वेलकम किया।


सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है। राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद गृह जनपद पहुंचे शुभांशु शुक्ला को एयरपोर्ट पर रिसीव किया।

शुभांशु के स्वागत के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट ढोल नगाड़ा की थाप के साथ भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।


खुली थार जीप में एयरपोर्ट से सवार हुए शुभांशु शुक्ला तकरीबन 10 किलोमीटर चलने के बाद थार से उतर कर रथ में सवार हो गए। रोड शो करते हुए राजधानी के सिटी मोंटसरी स्कूल पहुंचे शुभांशु शुक्ला का रास्ते में जगह-जगह गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया है।

दोपहर को शुभांशु शुक्ला की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होगी।Full View

Tags:    

Similar News