ऑटो के अंदर भरा मिला कई किलो गोमांस! सड़क पर उतरे बजरंग दल से मचा बवाल

भोपाल लव जिहाद के साथ-साथ अब गोकशी की राजधानी भी बन चुकी है।;

Update: 2025-08-18 10:31 GMT

भोपाल। ऑटो के भीतर लादकर ले जाए जा रहे कई क्विंटल गोमांस के मिलने पर बवाल मच गया है, इसके विरोध में सड़क पर उतरे बजरंग दल ने जाम लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड की है। प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल ने मोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजधानी भोपाल लव जिहाद के साथ-साथ अब गोकशी की राजधानी भी बन चुकी है।

सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में दावा किया गया है कि यहां पर एक ऑटो के भीतर भरकर ले जाया जा रहा कई कुंतल गोमांस मिला है।

यह खबर जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई। घटना से गुस्साये बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत सड़क पर उतरते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य विष्णु शर्मा ने कहा है कि भोपाल के ऐशबाग इलाके में ऑटो के भीतर से कई कुंतल गोमांस मिला है। सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राज्य की मोहन यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अब लव जिहाद के साथ-साथ गोकशी की भी राजधानी भी बन गई है।

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य की ओर से दावा किया गया है कि अधिकारियों ने उनसे कहा है कि अवैध कत्ल खाने गिरा दिए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक को तस्करी और गौ हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एसीपी बिट्टू शर्मा ने कहा है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर डेयरी यूनिट अवैध पाई जाती है तो उसे तोड़ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है और इस मामले में गोअधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।Full View

Tags:    

Similar News