SD कॉलेज ऑफ लॉ: जानिए किन छात्राओं ने किया कॉलेज का नाम रोशन

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता से परिचय कराकर कॉलेज का नाम जनपद में रोशन किया।;

Update: 2025-07-12 14:14 GMT

मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ़ लॉ के बी.कॉम;एलएल.बी. के छात्र-छात्राओं ने विश्व विद्द्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षा जून 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता से परिचय कराकर कॉलेज का नाम जनपद में रोशन किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना स्वयं में एक गौरव का क्षण होता है और हमे आगे के लक्ष्य को भी निर्धारित कर लेना चाहिए, परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में द्वितीय सेमेस्टर में श्रद्धा वशिष्ठ ने प्रथम, गायत्री सोनी ने द्वितीय एवं मनु व मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों नें अपनी सफलता का श्रेय अपने-अपने अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट कर व्यक्त किया। सभी छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने में प्रत्येक छात्र- छात्रा की स्वयं की मेहनत होती है और इस सफलता पर सबसे अधिक हर्ष शिक्षक को होता हैI कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि एक बार सफलता प्राप्त कर लेने के बाद हमे अपने जीवन में आगामी ध्येय की ओर अग्रसर होना चाहिए।

कॉलेज स्टाफ से डॉ. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, छवि जैन, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, डॉ. अभिनव गोयल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, प्रीती दीक्षित, विपुल कुमार, डॉ. दीपक मलिक, उमेशचंद त्रिपाठी, शुभम सिंघल एवं मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहेl

Tags:    

Similar News