SD कॉलेज ऑफ लॉ: पोस्टर प्रतियोगिता से एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ

उमेशचंद त्रिपाठी, शुभम सिंघल एवं मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे I;

Update: 2025-08-12 09:03 GMT

मुजफ्फरनगर। एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ मुज़फ्फरनगर में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया I जिसमे एक पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गयी जिसमे छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रचार्या डॉ. रेनू गर्ग ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है हम अपने कॉलेज में एक स्वस्थ वातावरण तैयार करें जिससे आने वाले छात्र छात्राओं को किसी प्रकार का कोई डर ना हो और वे निर्भयता से पढ़ाई कर सकें।

कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहा कि वर्तमान समय में रैगिंग एक इतिहास बन चुकी है अब वह समय नहीं है कि हम रैगिंग का हिस्सा बने I कार्यक्रम संयोजक विपुल कुमार का कहना है कि किसी भी प्रश्न का समाधान हमारी सोच के ऊपर निर्भर है ऐसा ही प्रश्न रैगिंग के संदर्भ में होना चाहिए कि हम एक सामान्य परिचय के माध्यम से छात्र छात्राओं के मन से रैगिंग का डर समाप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक वैभव कश्यप और अमित त्यागी ने क्रमशः अपने संस्मरण के माध्यम से रैगिंग के विभिन्न पहलुओं पर अपना मत प्रस्तुत किया। अंत में वरिष्ठ अध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि रैगिंग कुछ समय पूर्व तक एक स्वस्थ परंपरा को जन्म देती थी परंतु पिछले कुछ वर्षों में इसका विवादास्पद स्वरूप सामने आया है जिसके लिए सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस संदर्भ में कुछ नियम प्रतिपादित किए गए हैं जिनका हम सभी को पालन करना है यदि कोई रैगिंग का दोषी पाया जाता है तो उसके लिए दण्ड का भी प्रावधान है I

छात्र छात्राओं में अनुज ,रजत ,विजय ,प्रियांशु, पियूष ,गोल्डी ,सत्यम, सार्थक, कार्तिक ,फाबिया ,मन्नू ,महक छवि, तनीषा ,रिमझिम, प्रीति, विशाखा ,सारथी का सक्रिय योगदान रहा I

कॉलेज स्टाफ से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, छवि जैन, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, डॉ. अभिनव गोयल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अमित भारद्वाज, प्रीती दीक्षित, विपुल कुमार, डॉ. दीपक मलिक, उमेशचंद त्रिपाठी, शुभम सिंघल एवं मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे IFull View

Tags:    

Similar News