अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां

16 जून से उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य काम पूरे करेंगे।;

Update: 2025-06-14 04:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पठन-पाठन का काम अभी शुरू नहीं होगा। 15 जून तक स्कूलों में घोषित किए गए ग्रीष्मकालीन अवकाश को गर्मी के तांडव को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पठन-पाठन का काम अभी शुरू नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में 20 मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में पड रही अत्यधिक गर्मी एवं हीट वेव के दृष्टिगत स्कूलों में अभी 30 जून तक पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं स्कूलों में उपस्थित नहीं होंगे।

उन्होंने कहा है कि 1 जुलाई से स्कूलों में पठान-पाठन का काम शुरू होगा। जबकि स्कूलों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने अपने विद्यालय में 16 जून से उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य काम पूरे करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News