पेमेंट फेल पर स्टेशन पर समोसे वाले ने यात्री को घसीटा - लाइसेंस रद्द
डिजिटल भुगतान न होने पर प्लेटफॉर्म 5 पर समोसा विक्रेता ने कॉलर पकड़ा; Railway Protection Force ने वेंडर गिरफ्तार व लाइसेंस रद्द किया
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक समोसा वेंडर ने डिजिटल पेमेंट फेल होने के बाद एक यात्री को चलती ट्रेन से उतरने के लिए मजबूर किया और उसकी घड़ी छीन ली। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद रेलवे ने एक्शन लिया और वेंडर को हिरासत में लिया।
बताया जाता है जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 5 पर घटना के अनुसार, एक यात्री ने दो समोसे लिए और वेर्क्रेता के सामने डिजिटल माध्यम (जैसे PhonePe) से भुगतान करने की कोशिश की। लेकिन पेमेंट सफल नहीं हुआ। इस बीच यात्री की ट्रेन चलने लगी। वेंडर ने यात्री का कॉलर पकड़ा और कहा कि उसने समय बर्बाद किया है। यह कहते हुए उसने यात्री को या तो तुरंत भुगतान करने या समोसे नहीं लेने देने की स्थिति में ला दिया।भयभीत यात्री ने अपनी घड़ी (स्मार्टवॉच) उतराई और वेंडर को सौंप दी ताकि वह समय पर ट्रेन में चढ़ सके।
घटना का वीडियो सोशल-मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे यात्रियों और आम लोगों में आक्रोश फैल गया। रेलवे प्रशासन ने कहा कि वेंडर की पहचान हो गई है और Railway Protection Force (आरपीएफ) ने उस पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। साथ ही वेंडर का स्टेशन वेंडिंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि स्टेशन पर खाने-पीने के वेंडर्स से लेन-देन करते समय कैश साथ रखें, तथा डिजिटल पेमेंट सफल होने तक सामान न लें।