रोटरी विशाल क्लब में दीपावली उत्सव का आयोजन, उल्लास और एकता का माहौल

होटल स्वर्ण इन में हुआ यादगार दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और तंबोला ने बढ़ाया रंग

Update: 2025-10-18 09:03 GMT

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में दीपों का पर्व इस बार रोटरी विशाल क्लब के रंग में रंगा दिखाई दिया। शहर के प्रसिद्ध होटल स्वर्ण इन में क्लब द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव का कार्यक्रम भव्यता, हर्षोल्लास और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुआ।


मुज़फ्फरनगर के प्रतिष्ठित रोटरी विशाल क्लब द्वारा इस वर्ष का दीपावली उत्सव अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में न केवल दीपों की जगमगाहट थी, बल्कि भक्ति, संस्कृति और सौहार्द का अद्भुत संगम भी देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष सीए पवन कुमार, सचिव प्रगेश गौतम और कोषाध्यक्ष पुष्पमोहन खंडेलवाल ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। दीप की ज्योति के साथ ही पूरे वातावरण में दिव्य आभा और सकारात्मक ऊर्जा फैल गई।

कार्यक्रम की रूपरेखा चेयरमैन नीलम जैन, संजय जैन, रेणु गर्ग, राधेश्याम गर्ग, परिणा गर्ग और मनोज गर्ग ने मिलकर अत्यंत सुसंगठित तरीके से तैयार की थी। इस कुशल संयोजन के चलते सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, तंबोला और मनोरंजक खेल कार्यक्रम का आकर्षण बने रहे। सभी सदस्यों और उनके परिवारों ने उत्सव में पूरे जोश के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।


संगीत, हंसी और सौहार्द से भरा यह समारोह देर रात तक चलता रहा।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सीए पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर की अच्छाई, एकता और सहयोग की भावना को प्रकाशित करने का प्रतीक है। ऐसे आयोजन रोटरी परिवार को और सशक्त बनाते हैं।”अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने दीपावली की मंगलकामनाओं के साथ उत्सव का समापन किया।

कार्यक्रम की सफलता पर पूरी आयोजन समिति और रोटरी परिवार को बधाइयाँ दी गईं।Full View

Tags:    

Similar News