होटल पर रुकी रोडवेज बस के ड्राइवर पर हमला- मौके पर अफरा तफरी
डिपो की रोडवेज बस का ड्राइवर अपनी गाड़ी में पैसेंजर लेकर जा रहा था।
अमरोहा। सूक्ष्म जलपान के लिए नेशनल हाईवे स्थित होटल पर रोकी गई हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस के चालक पर हमला बोलते हुए कार सवार पांच युवकों ने मारपीट की। यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब ड्राइवर बस से उतर रहा था। शोर शराबे को सुनकर दौड़े होटल स्टाफ ने ड्राइवर को बचाया, हमले की यह घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस का ड्राइवर अपनी गाड़ी में पैसेंजर लेकर जा रहा था। मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे जब रोडवेज बस अमरोहा जनपद के गजरौला में नेशनल हाईवे से होते हुए गुजर रही थी तो बस ड्राइवर गुरु सेवक ने हाईवे स्थित होटल पर अपनी गाड़ी सूक्ष्म जलपान के लिए रोक दी।
होटल मालिक विपिन चौधरी के अनुसार बस चालक गुरु सेवक जब बस से नीचे उतर रहे थे तो उसी समय कार में सवार होकर पहुंचे पांच युवकों ने अपनी गाड़ी से उतरते ही गुरु सेवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर होटल स्टाफ दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचा और हस्तक्षेप कर ड्राइवर को मारपीट कर रहे युवकों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हो गए।
होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना के संबंध में होटल मालिक की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चेतन यादव उर्फ चिंटू, रोहित यादव अनुज यादव तथा दो अन्य अज्ञात के मिला एफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ अंजलि कटारिया ने बताया है कि होटल पर ड्राइवर के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।