जमीन में 8 फीट धंसी सड़क- टपक रही नगर निगम की छत- कैसे करें काम

काम करने वाले कर्मचारियों को खाली बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Update: 2025-08-04 08:32 GMT

लखनऊ। पिछले 50 घंटे से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते अब सरकारी दफ्तरों की छतें भी टपकने लगी है। सड़क भी बारिश से बेहाल होकर जमीन में धंस गई है, जिससे मौके पर 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।

राजधानी लखनऊ में पिछले 50 घंटे से लगातार हो रही जोरदार बारिश ने सरकारी संस्थाओं की ओर से किए जाने वाले विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है।


शहर को जल भराव और रिसाव से बचाने वाले नगर निगम के दफ्तर की खुद छत टपकने लगी है, जिसके चलते दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों को खाली बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।

उधर मड़ियांव में हुई घटना में सड़क जमीन में धंस गई है जिससे मौके पर 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। बारिश की मार से बेहाल हुए अनेक पेड़ विभिन्न स्थानों पर गिर गए हैं, जिससे रास्ते अवरुद्ध होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से गाड़ियां बीच सड़क बंद हुई जा रही है, जिसके चलते ट्रैक्टर मालिकों की मौज आ गई है और वह पानी में फंसी गाड़ियों को निकालने की ऐवज में ठीक-ठाक मेहनताने की वसूली कर रहे हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि बस्तियों से बरसात का पानी निकल नहीं रहा है और पीने का पानी लोगों तक पहुंच नहीं पा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News