RJD नेता हत्याकांड बाहुबली गिरफ्तार- आधी रात घर से उठाया अनंत

मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है, इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी।

Update: 2025-11-02 04:29 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता दुलारचंद की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगवाई में पहुंची पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आधी रात के बाद पुलिस ने बाढ़ स्थित घर से बाहुबली को उठाया और उसे राजधानी लेकर आई।

बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता दुलारचंद की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा देर रात की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बाहुबली अनंत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।


पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में तकरीबन डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की टीम अनंत सिंह के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना में कारगिल चौक स्थित मकान पर पहुंची और बाहुबली को आधी रात के बाद उसके घर से उठा लिया। गिरफ्तार किए गए अनंत सिंह को राजधानी पटना लाया गया है।

पुलिस द्वारा की गई अरेस्टिंग के बाद बाहुबली अनंत सिंह के फेसबुक अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि सत्यमेव जयते। मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है, इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगवाई में पुलिस द्वारा जिस समय अनंत सिंह की गिरफ्तारी की गई उस वक्त उसके आगे पीछे तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियां चल रही थी।

Tags:    

Similar News