कुबेरेश्वर धाम में हुई 7 लोगों की मौत की जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी...

सीहोर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।;

Update: 2025-08-09 09:48 GMT

भोपाल, मध्य प्रदेश में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि सीहोर स्थिति कुबेरेश्वर धाम में सात लोगाें की मौत की जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिये।

कुबेरेश्वर धाम में सात लोगों की मौत पर सवालिया निशान उठाते हुए माकपा नेता ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने और अन्य 98 घायलों के उपचार के साथ ही कथावाचक प्रदीप मिश्रा और सीहोर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।

सिंह ने कुबैश्वर धाम में हुई मौतोंं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आईपीएल के फाइनल मैच के बाद बेंगलुरू में मची भगदड़ के लिए अगर विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है तो फिर कुबेरेश्वर धाम में हुई सात मौतों के लिए कथावाचक प्रदीप मिश्रा को दोषी मानकर उसके खिलाफ आपराधिक मामला क्यों नहीं दर्ज हो सकता।

उन्होंने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि सात निर्दोष नागरिकों की जान चली जाने और पांच लोगों के लापता होने के बावजूद भी कुबेरेश्वर धाम का संचालक निश्चिंत है और घटना के बाद भी ऐसे कथा कर रहा है, जैसी कुछ हुआ ही न हो।

माकपा नेता ने कहा है कि इस तथाकथित बाबा के धाम पर लगातार हो रहे हादसों से साबित होता है कि इस बाबा और प्रशासन की नजरों में आम आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। कथावाचक मिश्रा भी इसलिए निडर है, क्योंकि उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। प्रशासन भी इसी दबाव में इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं कर रहा है।

श्री सिंह ने कहा है कि अभी भी प्रशासन द्वारा लीपापोती की जा रही है। प्रशासन ने डीजे वालों के खिलाफ तो कार्यवाही की है, मगर जिस व्यक्ति के कहने पर यह डीजे लगे थे, उस पर प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। माकपा नेता ने कहा, “जांच तो इस बात की भी होनी चाहिये कि प्रदीप मिश्रा के पास इतने रुद्राक्ष आते कहां से हैं?”

श्री सिंह ने कहा है कि भविष्य में कुबेरेश्वर धाम के आयोजनों पर भोपाल से नजर रखने की बात कर प्रशासन दोषी व्यक्ति को महिमा मंडित कर रहा है। सरकार के संरक्षण का ही परिणाम है कि प्रदीप मिश्रा का भांजा समीर शुक्ला मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है।

Tags:    

Similar News