हाईवे पर बेकाबू हुई किराए की कार बिजली के खंभे से टकराई- किसान की मौत

इस हादसे में 52 वर्षीय नेत्रपाल की मौत हो गई है।;

Update: 2025-05-14 11:30 GMT

बदायूं। हाईवे पर जिरौलिया गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी के साथ वापस लौट रहे किसान की किराए की कार के बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा जाने की वजह से मौत हो गई है। घायल हुई 50 वर्षीय पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को बदायूं- मथुरा हाईवे से होते हुए वापस नोएडा लौट रहे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कांसपुर निवासी नेत्रपाल उस समय हादसे का शिकार हो गए जब वह अपनी पत्नी के साथ किराए की कार में सवार होकर नोएडा वापस लौट रहे थे।

जैसे ही इनकी कार बदायूं-मथुरा हाईवे पर जिरौलिया गांव के पास पहुंची तो उसी समय बेकाबू हुई किराए की कार बिजली के खंभे से टकरा गई।

इस हादसे में 52 वर्षीय नेत्रपाल की मौत हो गई है। घायल हुई 50 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को मामूली चोट आई है।Full View

Tags:    

Similar News