मिली राहत- हाईवे से हटाए गए बोल्डर- शुरू हुई गाड़ियों की आवाजाही

जिससे चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने भारी राहत की सांस ली है।

Update: 2025-06-25 06:36 GMT

चमोली। गोविंद घाट के पास पिनौला में पहाड़ी से बोल्डर गिरने की वजह से बाधित हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है। बीआरओ ने लगातार प्रयास करते हुए रास्ते में आकर गिरे बोल्डर हटाकर गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू कर दिया है। जिससे चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने भारी राहत की सांस ली है।

बुधवार को उत्तराखंड के चमोली के गोपेश्वर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंद घाट के पास पिनौला में चट्टान से बोल्डर गिरने के कारण बाधित हुए बदरीनाथ हाईवे को आज पब्लिक के लिए खोल दिया गया है।

सीमा सड़क संगठन की टीम ने चट्टान से सड़क पर आकर गिरे बोल्डर को हटवा कर हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू कर दिया है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहब की तीर्थ यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को हाईवे पर बोल्डर गिरने की वजह से रोक लिया गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस और सीमा सड़क संगठन की टीम ने सड़क को साफ करने का काम शुरू कर दिया था। ज्योर्तिमठ क्षेत्र में रात को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर पिनौला में चट्टान से चटक कर बोल्डर हाईवे पर आ गए थे।

Similar News