पढाई पर बारिश की मार- आठ अगस्त तक छुट्टी-11 अगस्त को खुलेंगे स्कूल

अब 11 अगस्त की सवेरे स्कूल पहले की तरह खुलेंगे।;

Update: 2025-08-06 12:02 GMT

लखीमपुर खीरी। लगातार हो रही भारी बारिश की मार अब बच्चों की पढ़ाई पर पड़ गई है। बारिश से हुए जल भराव और अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए 8 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। अब 11 अगस्त की सवेरे स्कूल पहले की तरह खुलेंगे।

बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जनपद के स्कूलों को आदेश पत्र जारी कर बताया है कि जनपद लखीमपुर खीरी में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जलभराव एवं अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुकम में जनपद लखीमपुर खीरी के बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, बोर्ड के हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) के समस्त विद्यालयों में दिनांक 07.08.2025 से 08.08.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक प्रेरणा पर ऑनलाइन डी०बी०टी कार्य, यूडायस कार्य की पैडेंसी समाप्त करायेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी लगातार करेगें।

उन्होंने कहा कि इस दौरान ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर एफ०एल०एन० प्रशिक्षण एवं अन्य प्रशिक्षण का संचालन सुचारू रूप से गतिमान रहेगा। उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।Full View

Tags:    

Similar News