बारिश का कहर-डूबा हाईवे- ढह गए गरबा पंडाल- पानी में बही कार

गुजरात के द्वारका में कल्याणपुर को पोरबंदर से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे डूब गया है।

Update: 2025-09-30 07:37 GMT

नई दिल्ली। गुजरात और महाराष्ट्र आदि समेत देश के कई राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी के हालत हो गए हैं। गुजरात के द्वारका में कल्याणपुर को पोरबंदर से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे डूब गया है।

मंगलवार को विदाई लेने को तैयार मानसून ने पूरे जोर के साथ बरसकर चारों ही तरफ पानी ही पानी कर दिया है। गुजरात के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से द्वारका में कल्याणपुर को पोरबंदर से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे पानी में डूब गया है।


कल्याणपुर के पास एक गाड़ी पानी में बह गई, हालात ऐसे थे कि गाड़ी के मालिक और अन्य लोगों के सामने कार को बहते देखने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था क्योंकि चारों ही तरफ पानी पानी था।

उधर बड़ोदरा में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत तैयार किए गए गरबा पंडाल तेज हवाओं एवं बारिश की चपेट में आकर ढह गए हैं। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जनपदों के 3050 गांव बाढ़ की चपेट में आकर प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र की 2701 किलोमीटर सड़के टूट गई है और 15004 पुल मानसूनी सीजन में क्षतिग्रस्त हुए हैं।Full View

Similar News