दारू के ठेके पर छापा-बिकती मिली नकली शराब- सवा लाख की दारू एवं..

पुलिस इस मामले में फरार लाइसेंस धारी मूलचंद की तलाश कर रही है।

Update: 2025-06-29 12:07 GMT

बिजनौर। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में अंग्रेजी और बीयर की कंपोजिट दुकान पर नकली दारू बिकती हुई पाई गई है। तलाशी लिए जाने पर दुकान के भीतर से 25 पव्वे और 5 हाफ नकली शराब के बरामद हुए। पुलिस ने नकली शराब बेचने की बात कबूल करने वाले दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर नकली दारू का निर्माण कर उसे बेचने के तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के नहटौर मार्ग पर स्थित अंग्रेजी व बीयर की कंपोजिट दुकान पर की गई छापा मार कार्यवाही के दौरान जब क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ तो शक होने पर टीम ने दुकान की तलाशी ली।

अंग्रेजी और बीयर की कंपोजिट दुकान के भीतर से 25 पव्वे और पांच हाफ नकली शराब बरामद हुई, टीम ने मौके पर मौजूद मिले सेल्समेन उपेंद्र एवं विपिन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने दुकान पर नकली दारू बेचने की बात भी कबूल की।

इसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद टीम ने मोहल्ला मिरदगान और गांव शहजादपुर में छापामार कार्यवाही करते हुए यहां से नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया।

जांच किए जाने पर पता चला कि दुकान के लाइसेंसधारी मूलचंद का बेटा अरविंद अपने दोस्तों अंकित एवं विनय के साथ मिलकर नकली शराब तैयार करता था।

एएसपी संजीव वाजपेई ने बताया है कि आरोपियों से सवा लाख रुपए की विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब एवं अल्कोहल बरामद हुई है। इसके अलावा खाली बोतले, रैपर, हीट सीलर मशीन और कंप्रेसर मशीन भी जप्त की गई है।

आबकारी इंस्पेक्टर की शिकायत पर मूलचंद, अरविंद, विनय, अंकित और उपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में फरार लाइसेंस धारी मूलचंद की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News