कांवड़ यात्रा मार्ग पर QR कोड मामला-सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई..

सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए 22 जुलाई तक उससे इस बाबत उसे जवाब मांगा है‌

Update: 2025-07-15 07:44 GMT

नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने और दुकान मालिकों की पहचान उजागर करने के उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी किया है, जिसमें 22 जुलाई तक सरकार से जवाब मांगा गया है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर बनी दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने तथा दुकान मालिकों की पहचान उजागर करने के उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गहरी नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए 22 जुलाई तक उससे इस बाबत उसे जवाब मांगा है‌

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम् सुंदरेश और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने शिक्षाविद अपूर्वानंद झा एवं अन्य द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट आदि पर उनके मालिकों एवं कर्मचारियों के नाम तथा अन्य जानकारी प्रदर्शित करने के आदेशों पर रोक लगा दी थी।Full View

Similar News