पंजाबी सिंगर पर चली गोलियां- रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी

कथित रूप से गोदारा गैंग ने एक धमकी भरा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Update: 2025-10-22 08:52 GMT

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में हुए हमले में गोलीबारी होने की खबर सामने आई है, हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कथित रूप से गोदारा गैंग ने एक धमकी भरा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बुधवार को कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोलीबारी किए जाने की घटना की जानकारी सामने आई है। मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक पंजाबी सिंगर पर किया गया यह अटैक रोहित गोदारा गैंग में किया है। हमले की बाबत रोहित गोदारा गगन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है।


रोहित गोदारा गैंग ने शेयर की गई पोस्ट में पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकी भी दी है, हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पोस्ट में लिखा गया है कि यदि किसी ने पंजाबी सिंगर को आर्थिक रूप से सपोर्ट की और रोहित गोदारा गैंग को इसका पता चल गया तो मदद करने वाले के घर परिवार को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है की कनाडा में आए दिन पंजाबी सिंगर और सेलिब्रिटी पर गोलीबारी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं बीते दिनों ही फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर भी गोलीबारी की घटना अंजाम दिया गया था।Full View

Tags:    

Similar News