ईरान और इजराइल में जंग- विरोध में भारत में किया जा रहा प्रदर्शन

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर आग के हवाले की गई।;

Update: 2025-06-20 11:43 GMT

लखनऊ। ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग का भारत में रह रहे शिया समुदाय के कुछ लोगों ने विरोध शुरू करते हुए डोनाल्ड ट्रंप एवं बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मौलाना ने कहा है कि हिंदुस्तान के इसराइल के साथ खड़े होने से हम शर्मिंदा है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर जुम्मे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए शिया समुदाय के लोगों द्वारा ईरान और इजरायल की जंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर आग के हवाले की गई।

शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगवाई में इकट्ठा हुए शिया समुदाय के सैकड़ो लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक जलील अमेरिका और इजरायल जैसे नारे बुलंद किए गए।Full View

Tags:    

Similar News