संसद के भीषण घुसे प्रदर्शनकारी-फायरिंग में 9 की मौत- लगा कर्फ्यू
घायल हुए तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
काठमांडू। नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे युवा प्रदर्शनकारी संसद के भीतर घुस गए, जिन्हें हटाने के लिए सक्रिय हुए सुरक्षा बलों को गोलियां चलानी पड़ी। गोलियों की चपेट में आकर प्रदर्शन कर रहे नौ लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्पन्न हुए हालातों को काबू में करने के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
सोमवार को युवा प्रदर्शन कारी सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध और देश में फैले भ्रष्टाचार के खात्मे की डिमांड को लेकर सड़कों पर उतर गए। शुक्रवार से सरकार की ओर से फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे 26 बिना रजिस्टर्ड प्लेटफार्म पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद से यूजर्स बंद की गई साइट नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए जेनरेशन जेड के इन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान के बाद अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करने लगाये।
इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए, जिन्हें हटाने के लिए सक्रिय हुए सुरक्षा बलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। गोली लगने से 9 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है।
सिविल अस्पताल के कार्यकारी निदेशक मोहन चंद्र की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि इन नौ लोगों के अलावा घायल हुए दर्जनों लोगों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बीच काठमांडू जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच हुई झड़पों के बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।