मकान में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक- ग्रामीणों के सामूहिक..
पीड़ित परिवार को राहत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बदायूं। ग्रामीण के घर में लगी आग में लाखों की संपत्ति को जलकर खाक कर दिया है। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली है। मौके पर पहुंचे लेखपाल एवं अन्य अधिकारी आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को राहत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जनपद की रौली न्याय पंचायत क्षेत्र के गांव मानपुर में जिस समय अधिकतर लोग अपने दैनिक कामकाज में व्यस्त थे, इस दौरान ग्रामीण के घर में आग ने अपना डेरा जमा लिया, आग लगने की जानकारी मिलते ही दौड़ धूप करते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बाल्टियों, पाइप तथा टैंकों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका उस समय मकान का काफी हिस्सा और उसमें रखी हुई संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना के दौरान फायर ब्रिगेड को मकान में आग लगने की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन जिस समय तक फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे उस वक्त तक ग्रामीण मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग को और अधिक विस्तार लेने से रोक रहे, जिसके चलते मकान में लगी आग एक हिस्से तक सीमित रह गई।
इसके बावजूद मकान में रखा कीमती सामान, कपड़े, अनाज एवं अन्य घरेलू वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
सूचना पर लेखपाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार को राहत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।