अय्यप्पा मंदिर में दर्शन को पहुंची राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर धंसा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद हेलीपैड का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया।
तिरुवनंतपुरम। सबरी माला के भगवान अय्यप्पा मंदिर में दर्शन पूजन को पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर के उतारने के बाद हेलीपैड का एक हिस्सा जमीन में धंस गया, मौके पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के कर्मियों ने धक्का देकर हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला।
बुधवार को केरल के पथानमथिटटा में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब सबरी माला के भगवान अय्यप्पा मंदिर में दर्शन पूजन करने को पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद हेलीपैड का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया।
हादसा होते ही मौके पर मची अफरातफरी के बीच घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और फायर विभाग के लोगों ने धक्का देकर जमीन में धंसे राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को धक्का देकर बाहर निकाला।
घटना को लेकर त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और हाल ही में काफिले का रिहर्सल भी हुआ था।
सबरी माला के भगवान अय्यप्पा मंदिर में दर्शन पूजन को पहुंची महामहिम राष्ट्रपति शाम को तिरुअनंतपुरम वापस लौटेंगी।