पुलिस का आपरेशन सेल- दो बांग्लादेशी लगे हाथ- अवैध रूप से..
मुखबिर की मदद से गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध की पहचान की गई है।
नई दिल्ली। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आपरेशन सेल के अंतर्गत भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दो नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। मुखबिर की मदद से गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध की पहचान की गई है।
सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि राजधानी के महिपालपुर इलाके में घर की तलाश कर रहे एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी के संबंध में पुलिस के हाथ गुप्त सूचना लगी थी।
तुरंत टीम गठित कर उसे मौके पर भेजा गया, जहां बांग्लादेश के तंगेल जनपद के सखीपुर के रहने वाले 46 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल अजीज मियां तथा बांग्लादेश के गाजीपुर जनपद के कालीगंज के रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद रफीकुल इस्लाम की गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने बताया है कि मुखबिर की मदद से इन दोनों संदिग्ध की पहचान की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों के पास पूछताछ के दौरान कोई भी वैध वीजा अथवा यात्रा का दस्तावेज नहीं मिला है। उन्होंने बताया है कि वह लगभग 2 साल पहले भारत आए थे इस दौरान वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी वह यहीं पर रुके रहे।
पुलिस ने बताया है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण दफ्तर की मदद से दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को अब उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।