होटल में घुसी पुलिस ने अजय राय को किया हाउस अरेस्ट- सपा नेताओं की भी..
इंस्पेक्टर पर भड़कते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खरी खोटी सुनाई।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं की किलेबंदी करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। होटल में सो रहे कांग्रेस अध्यक्ष के कमरे में घुस आई पुलिस को अजय राय ने खरी खोटी सुनाई और पुलिस को बाहर कर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।
बृहस्पतिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम के साथ बातचीत करने को काशी पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं की पुलिस द्वारा किले बंदी की गई है।
राजधानी लखनऊ के होटल में ठहरे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के कमरे में जब पुलिस पहुंची तो बुरी तरह से गुस्सा हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर विरोध जताया। इंस्पेक्टर पर भड़कते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें खरी खोटी सुनाई।
अजय राय ने कहा कि इतनी रात क्यों आए हैं? यह आने का वक्त नहीं है। पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके होटल में ही रुकने और काशी नहीं जाने की बात कही। इसके कुछ देर बाद अजय राय ने सभी को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की भी किले बंदी की गई है और पार्टी के कई नेताओं को हाय हाउस अरेस्ट कर दिया गया है