मंदिर में भगदड़ से लोगों की मौत से PM दुखी- किया मुआवजे का ऐलान

उन्होंने कहा है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो।

Update: 2025-11-01 09:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान दस श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक जताते हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है , उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतको के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जनपद में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में देवउठनी एकादशी के मौके पर हुई भगदड की घटना पर गहरा दुख जताते हुए इस हादसे में मारे लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड की घटना से अत्यंत व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खो दिया है।

उन्होंने कहा है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो। प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।Full View

Similar News